आईना
आईने नें बडी मासूमियत से मुझसे पुछा,
कि "बात क्या है?
ये जो तेरी आँखें आँसुओं से भरी हुई हैं ,
इसका निमित्त क्या है?
चेहरा उतरा हुआ, माथे पर चिंता की लकीर
आफत क्या है?
तुम तो पहले एैसे न थे, आज तुम जो ऐसे हो ,
हालात क्या है?"
मैनें कहा, "कुछ आ गया होगा आँखों में,
उस से अलग और वृतांत क्या है?
चेहरे का उतरना, माथे की लकीर,
है उम्र का असर इस से जुदा और सूरत क्या है?"
"तुम जो बडा जासूस बने फिरते हो,
मैं तुम्हे सब सच बता दूँ तुम्हारी नीयत क्या है?
उनका नाम मैं तुम्हारे सामने जाहिर करदूँ,
तुम कहो तुम्हारी औकात क्या है?"
अब क्या होना था,
उछल कर आईना मेरे हाथों से कूद गया,
शीशे के टुकडों में
मेरा हाल-ए-दिल बयां हो गया।
THE MIRROR
The mirror innocently asked me,
I replied, "Something must have fallen in my eyes,
आईने नें बडी मासूमियत से मुझसे पुछा,
कि "बात क्या है?
ये जो तेरी आँखें आँसुओं से भरी हुई हैं ,
इसका निमित्त क्या है?
चेहरा उतरा हुआ, माथे पर चिंता की लकीर
आफत क्या है?
तुम तो पहले एैसे न थे, आज तुम जो ऐसे हो ,
हालात क्या है?"
मैनें कहा, "कुछ आ गया होगा आँखों में,
उस से अलग और वृतांत क्या है?
चेहरे का उतरना, माथे की लकीर,
है उम्र का असर इस से जुदा और सूरत क्या है?"
"तुम जो बडा जासूस बने फिरते हो,
मैं तुम्हे सब सच बता दूँ तुम्हारी नीयत क्या है?
उनका नाम मैं तुम्हारे सामने जाहिर करदूँ,
तुम कहो तुम्हारी औकात क्या है?"
अब क्या होना था,
उछल कर आईना मेरे हाथों से कूद गया,
शीशे के टुकडों में
मेरा हाल-ए-दिल बयां हो गया।
THE MIRROR
The mirror innocently asked me,
“What is the matter?
Your eyes
are flooded with tears,
Who
is the factor?”
"Face has
fallen, lines of anxiety on forehead,
What is the pain?
You were
not like this earlier,
Why this undesirable
condition?"
I replied, "Something must have fallen in my eyes,
What otherwise?
My sullen face,lines on the forehead are signs of old age,
What is the surprise?"
"You are
asking me like a detective, want to know everything,
What is your intention?
You want I should
disclose before you her name,
What is your position?"
What was to
happen?
The mirror jumped out of
my clutch,
The strewed particles
of glasses,
Reflected
my shattered heart.
Quite imaginative
ReplyDelete