Tuesday, 5 November 2019

सिर्फ तुम मुरलीधर


मुझ पर, मेरे तन, मन,प्रीत पर,
अब हक़ हासिल रखते हो सिर्फ तुम मुरलीधर ,
और कोई नहीं है यहाँ, कण भर,
ना है कोई, ना ठहर सकता है यहाँ क्षण भर।  

कर्म, विश्राम, शयन, जागरण,
चेतन, चिंतन, अवचेतन मन,
हर ओर तेरे ओज की है भरमार,
अद्भुत, अतुलनीय, श्याममय, सुंदर।  

फ़िर चाहे, ये, वो या कोई और,
आ जाएँ  मेरे सामने बार-बार,
न है, न रहेगा कोई असरदार,
क्योंकि तुम हो यहाँ, प्रबल हर ओर। 

No comments:

Post a Comment

ଆଜି ପରା ରଥ ଯାତ

https://youtu.be/38dYVTrV964 ଆଜି ପରା ରଥ ଯାତ, ଲୋ ସଙ୍ଗିନୀ ଆଜି ପରା ରଥ ଯାତ  ବଡ ଦାଣ୍ଡ ଆଜି ଦିବ୍ୟ ବୈକୁଣ୍ଠ ଲୋ  ରଥେ ବିଜେ ଜଗନ୍ନାଥ।  ଏ ଲୀଳାକୁ ଦ...