मेरी जिंदगी से तुम्हारे निकल जाने के बाद,
आंसूंओं के सागर में मैं बहा जा रहा था,
तुम्हे अपने दिल में बड़े प्रेम से पाले हुए,
तुम्हारी यादों को संभाले हुए।
अचानक दिल के अंदर से एक सिसकी सुनाई दी ,
एक बूँद आंसू गिर पड़ा मेरे कलेजे के ऊपर,
शायद तुम रो रहे थे किसी से परेशान हो कर,
या फिर मेरी दयनीयता को देख कर।
तुम्हारी बूंद मेरे सागर से भरी थी,
मैंने तुम्हे रोने न देने की कसम जो खाया था,
उस बूँद के बोझ को मैं नहीं सह पाया,
अवसाद की अथाह गहराई में मैं डूब गया।
आंसूंओं के सागर में मैं बहा जा रहा था,
तुम्हे अपने दिल में बड़े प्रेम से पाले हुए,
तुम्हारी यादों को संभाले हुए।
अचानक दिल के अंदर से एक सिसकी सुनाई दी ,
एक बूँद आंसू गिर पड़ा मेरे कलेजे के ऊपर,
शायद तुम रो रहे थे किसी से परेशान हो कर,
या फिर मेरी दयनीयता को देख कर।
तुम्हारी बूंद मेरे सागर से भरी थी,
मैंने तुम्हे रोने न देने की कसम जो खाया था,
उस बूँद के बोझ को मैं नहीं सह पाया,
अवसाद की अथाह गहराई में मैं डूब गया।
No comments:
Post a Comment