अपना मतलब साधने का नाम मज़बूरी नहीं होता है,
मगर हर बेवफा के पास बस यही एक बहाना होता है।
अपने बच्चों को खाकर भी मगर मच्छ रोता है ,
आंसुओं पर मत जाओ इनकी,ये दिखावा होता है।
नजर एक पर, दिल में एक और होता है,
जुबान पर कुछ और दिमाग मे कुछ और होता है।
होठों पर मुस्कान मगर बगल में खंजर होता है ,
हाथी का दाँत है ये खाने का और दिखाने का और होता है।
मगर हर बेवफा के पास बस यही एक बहाना होता है।
अपने बच्चों को खाकर भी मगर मच्छ रोता है ,
आंसुओं पर मत जाओ इनकी,ये दिखावा होता है।
नजर एक पर, दिल में एक और होता है,
जुबान पर कुछ और दिमाग मे कुछ और होता है।
होठों पर मुस्कान मगर बगल में खंजर होता है ,
हाथी का दाँत है ये खाने का और दिखाने का और होता है।
You remember this poem composed by evermore, the very wonderful incomparable poem. And every word the truth. Pretty much unique.
ReplyDelete